10 वीं क्लास की STUDENT का रास्ता रोककर प्रपोज,छात्रा ने बात नहीं की तो फिर कर डाली यह हरकत…..

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पराई की पोर से आ रही है। जहां एक 10 वीं छात्रा ने अपने ही पडौसी पर लागातर परेशान करने और छेडछाड करने का आरोप लगाया है। उक्त आरोपी उसे लगातार फ्रेडशिप करने का दबाब बना रहा था। इस मामले में पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कक्षा 10 की छात्रा ने थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उसे बीते लंबे समय से आरोपी रंजीत पुत्र कमरलाल कुशवाह निवासी पराई की पौर वार्ड 15 परेशान करता है। वह जब स्कूल जाती तो वह उसका रास्ता रोककर उससे दोस्ती करने की कहता।
छात्रा ने बताया कि वह इस आरोपी के हरकतों से त्रस्त हो गई। आज तो हद हो गई जब वह अपने घर पर स्थिति दुकान पर बैठी थी तभी आरोपी आया और उसका हाथ पकडकर प्रप्रोज करने लगा। जिसके चलते पीडिता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।