मायके से पति के साथ ससुराल जा रही थी 5 माह की प्रेग्नेट महिला ,बाईक से गिरी,5 माह के गर्भ सहित महिला की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के सुरवाया हाईवे से आ रही है। जहां अपने मायके से अपनी ससुराल जा रही एक 25 साल की महिला की बाईक से गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रामनिवासी गुर्जर निवासी पतारा अपनी पत्नि रामा गुर्जर उम्र 25 साल को अपने मायके खुटैला से बाईक से लेकर पतारा जा रहा था। तभी सुरवाया थाने के पास रामा बाईक से गिर गई। जिसके चलते उसके सिर में चौट आई। तत्काल उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां रामा की मौत हो गई।

बताया गया है कि रामा प्रेग्नेट थी। उसके गर्भ में 5 माह का गर्भ पल रहा था। इस हादसे में मां की मौत के बाद गर्भ में पल रहे 5 माह के मासूम की भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *