20 साल की युवती को पहाडी पर ले गए 4 आरोपी,बारी बारी से किया RAPE ,पीडिता चिल्लाती रही

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के काली पहाडी गांव से आ रही है। जहां एक 20 साल की युवती के साथ गांव के ही 4 आरोपीयों ने गैंगरेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना सीहोर में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार काली पहाडी निवासी एक 20 साल की युवती ने पुलिस थाना सीहोर में शिकायत करते हुए बताया है कि बीती शाम वह अपने घर से शौच के लिए पहाडी पर गई थी। तभी वहां आरोपी देशराज बघेल,धर्मेन्द्र बघेल,गजेन्द्र बघेल और सूखा बघेल बैठे हुए थे।
तभी आरोपीयों ने युवती को अकेला देखकर उसे पकड लिया और उसके साथ चारों ने गैंगरेप की बारदात को अंजाम दिया। युवती चिल्लाती रही परंतु पहाड पर किसी ने आबाज नहीं सुनी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना सीहोर में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।