सहाब! मेरी 18 साल की बेटी के साथ RAPE हुआ है,RAPE का VIDEO बनाकर उसे ब्लैकमेल किया है, इसी से तंग आकर वह फांसी पर झूली है

करैरा। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक मां ने अपनी बेटी के साथ रेप और उसके बाद रेप का वीडियों बनाकर रेप से प्रताणित होकर फांसी पर झूलने की बात कही है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से मासूम के आरोपीयों पर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बरखेडा गांव की महिला ने बताया है कि उसकी बेटी की उम्र 18 साल है। उसके साथ गांव के ही संतोष पुत्र नदंराम जाटव ने घर में घुसकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। उसके बाद आरोपी ने इस रेप की वीडियों भी बना ली थी। जिसके चलते वह उसकी बेटी को इस वीडियों के जरिए ब्लैकमेल कर उसके साथ लगातार रेप करने लगा।
पीडिता ने बताया है कि इस घटना में उसके साथ उसका भाई सुनील और दोस्त धर्मेन्द्र भी शामिल है। आरोपीयों ने इस वीडियों को अपनी बहन और दोस्तों को भेज दिया था और इसी वीडियों के जरिए उसकी बेटी को ब्लैक कर रेप की बारदात को अंजाम देते रहे। इन आरोपीयों से त्रस्त होकर उसकी बेटी ने 28 अप्रैल आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
पीडिता की मां का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने महज मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। परंतु वह लगातार कह रहे है कि आरोपीयों के मोबाईल जप्त कर उनकी कॉल डिटेल्स निकालकर जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस मामले में पीडिता ने मां ने पुलिस अधीक्षक से मामले की बारीकी से जांच कराने की मांग की है।