तेज रफ्तार बाईक ने सामने से मारी टक्कर, तीन घायल, एक की हालात नाजुक

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव से आ रही है। जहां दो बाईकें आमने सामने से भिड गई। इस हादसे में एक बाईक पर सबार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की नाजुक हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार शेलेन्द्र यादव पुत्र धर्मवीर यादव उम्र 22 साल निवासी देवरी अपने साथी रामकुमार पुत्र नन्हें सिंह यादव उम्र 24 साल निवासी देवरी और कान्हा यादव पुत्र महेन्द्र यादव उम्र 24 साल के साथ अपनी बाईक से देवरी से खतौरा जा रहे ​थे। तभी खतौरा मोड पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाईक ने तीनों को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को डायल 108 जिला चिकित्सालय लेकर आई। जहां कान्हा की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *