घर से गायब 16 साल की किशोरी बडी बहन के यहां रह रही थी,1 माह से पुलिस खोजती घूम रही

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के तिजारपुर गांव से आ रही है। जहां बीते 1 माह से घर से गायब एक 16 साल की नाबालिग को पुलिस खोजते घूम रही थी और वह किशोरी अपनी बडी बहन के यहां आराम से रह रही थी। आज पुलिस ने किशोरी को अपनी बडी बहन के यहां से दस्तयाब कर लिया है।

जानकारी के अनुसार तिजारपुर गांव की एक 16 साल की किशोरी बीते 15 अप्रैल को अपने घर से गायब हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने किशोरी की अपहरण की एफआईआर मायापुर थाने में दर्ज कराई। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले में बीते 1 माह से पुलिस किशोरी को खोजती घूम रही थी। आज पुलिस को उक्त किशोरी सूखा राजापुर गांव में मिल गई। जब किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी बडी बहन के यहां आ गई थी। जिसके चलते पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *