सैनेटरी पेड कंपनी की ठगी का शिकार महिलाएं SP के पास पहुंची , बोली हमारा सब कुछ लूट ले गया

शिवपुरी। शहर में भौली भाली ग्रामीण महिलाओं को ठग कर उससे करोडों रूपए की ठगी के आरोपी भले ही पुलिस गिरफ्त से दूर है। परंतु शिवपुरी में लगभग 1600 महिलाएं इस ठगी का शिकार हो गई है। जिसके चलते आज शिवपुरी की महिलाए एकजुट होकर इस कंपनी के कर्ता धर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची।
शिकायत लेकर पहुंची नीलू राजपूत ने बताया कि कुछ माह पूर्व फतेहपुर क्षेत्र में ARTIST CSV9 नाम की एक सेनेटरी पेड बनाने की कंपनी आई थी। इस कंपनी में काम करने वाले लोगों ने बताया था कि घर पर सैनिटरी पेड को पैकिट में पैक करने के एवज में उन्हें आठ हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा। इस कंपनी से जुड़ने के लिए 30 हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कंपनी ने एक ओर बड़ी स्कीम बताई थी जिसमें एक लाख का रजिट्रेशन कराने वाली महिलाओं को 37 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा। नीलू राजपूत ने बताया इसी बहकावे में आकर शहर की लगभग 1 हजार 800 महिलाओं ने पैसे जमा कर दिए थे। इसके बाद कुछ माह कंपनी ने काम किया इसके बाद कंपनी रातोंरात फरार हो गई।
महिलाओं का कहना है कि हमने इस कंपनी में जुड़ने के लिए अपनी रकम तक गिरवी रख दी। लेकिन अब कंपनी के भाग जाने के बाद उन्हें अपने रकम डूबने के डर सता रहा है। कई महिलाओं का कहना है कि उन्होंने मोटे ब्याज पर रकम गिरवी रखकर कंपनी को पैसा दिया था।
महिलाओं के साथ हुई धोखाधड़ी में हेमलता राठौर, ज्योति जैन और रानी गोस्वामी नाम की शिवपुरी की रहने वाली महिलाओं द्वारा सबसे अधिक महिलाओं को इस कंपनी में जोड़ने का काम किया गया था। महिलाओं का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। न ही महिलाओं को जोडने वाली शहर की महिलाओं से पूछताछ की है। इसी के चलते त्वरित कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को एसपी से गुहार लगाई है।
इनका कहना है
एक कंपनी के मालिक चंद्रशेखर वर्मा पुत्र पन्नालाल वर्मा निवासी महोबा उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले से ही 420सी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया जा चुका है। पुलिस ने इसी एफआईआर में 406,409 आईपीसी की धाराओं में इजाफा किया गया है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
अमित भदौरिया,नगर निरीक्षक शिवपुरी