बिजली विभाग की लापरवाही ने जिंदा जला दिया होता एक गांव ,बुमिश्कल पाया काबू

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बेहरगवां गांव से आ रही है। बिजली विभाग की एक छोटी सी लापरवाही के चलते एक गांव पूरी तरह से जल गया होता। हालात यह हुई कि जब कुछ लोग वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें बिजली विभाग के कर्मचारी समझकर पकड लिया। जब उन्होंने अपना परिचय दिया तब उन्हें छोडा।
जानकारी के अनुसार आज बेहरगवां गांव में बिजली की 33 केबी की लाईन से अचानक फाल्ट के बाद आग लग गई। जैसे ही यह आग लगी तभी हवा भी आ गई और यह आग की पलटें गांव की और बढने लगी। तत्काल ग्रामीणों ने टैंकर और फायर विग्रेड बुलाई। तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया है कि यहां गांव से गुजरी 33 केबी की लाईन पेडों से गुजरी है। जिसके चलते इस लाईन में कुछ दिनों से स्पाक्रिंग हो रही थी। इसके चलते ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारीयों से इसकी शिकायत की। परंतु उसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत फीडर पर पहुंचकर की। परंतु फिर भी कोई नहीं आया और आज पूरा गांव आग की चपेट में आ गया।
इस घटना में दो परिवारों के घर जल गए। जैसे ही यहां से बाईक से सबार दो लोग इस आगजनी की घटना को देखने के लिए रूके ग्रामीण भडक गए और उन्हें बिजली विभाग के कर्मचारी समझकर उन्हें पकड लिया। जब उन्होंने अपना परिचय दिया तब कही उन्हें छोडा।