पोहा से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,ड्रायवर गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाइवे पर एक पोहा से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ड्राइवर को पुलिस ने उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार झांसी जिले थाना रक्शा क्षेत्र के सुजवाह गांव का रहने वाला ट्रक का ड्राइवर हल्के यादव पुत्र चंदन यादव ट्रक (UP93CT9115) में पोहा भरकर शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान जरगवा शिव होटल के पास ट्रक के ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया।

जिससे ट्रक हाइवे नीचे उतरकर पलट गया। बताया गया है कि ट्रक कुछ दूर तक हाइवे पर लहराता भी रहा था इसके बावजूद ड्राइवर की नींद नहीं खुली और ट्रक हाइवे किनारे उतर कर पलट गया। गनीमत रही इस ट्रक की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है। दिनारा थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *