शादी के 20 साल बाद दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ भाग गई ,पति ने लगाया बंधक बनाने का आरोप

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए सिरसौद थाना क्षेत्र के भौराना गांव के एक युवक ने शादी के 20 साल बाद अपनी पत्नि का प्रेमी द्धारा अपहरण करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

जानकारी के अनुसार कंचन सिंह रावत पुत्र जगन्नाथ रावत निवासी ग्राम भैराना थाना सिरसौद ने बताया कि उसकी पत्नी रानी रावत एवं पुत्र वीर सिंह उम्र 8 साल, अर्जुन रावत उम्र 12 साल को भौराना थाना सिरसौद निवासी चिनरवास रावत पुत्र बारे लाल रावत अपने साथ भगाकर ले गया है।

इस मामले की पीडित ने पुलिस थाना सिरसौद में भी शिकायत दर्ज कराई है। पीडित ने बताया है कि जब वह अपनी पत्नि और बच्चें को देखने आरोपी के घर गया तो वहां आरोपी ने उसे भगा दिया। पीडित ने पुलिस अधीक्षक से पत्नि को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *