कलेक्टर के बाबू का बेटा बनेगा कलेक्टर: UPSC में हासिल की 263 वीं रैंक

शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्ट्रेट में पदस्थ एक बाबू का बेटा अब कलेक्टर बनने जा रहा है। कलेक्टर के बाबू के बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा में 263 वीं रैंक हासिल की है। अब जल्द ही वह कलेक्टर के पद पर आसीन होंगे। ​यूपीएससी की परीक्षा की सफलता की खुशी देखी जा रही है। शिवम की सफलता के बाद ​अब बधाई देने बालों का तांता लगा हुआ है।

शिवम के पिता सुरेंद्र यादव 25 सालों से शिवपुरी कलेक्ट्रेट में बाबू के पद पर पदस्थ हैं। अब बाबू का बेटा आईएएस अफसर बनेगाI इससे सुरेंद्र यादव के स्टाफ के लोग भी बहुत खुश हैं। सुरेंद्र यादव ने बताया कि उसका बेटा पढ़ने में शुरू से ही अव्वल रहा है।

शिवम 10वीं और 12वीं के एग्जाम में शिवपुरी की टॉपर सूची में रहा था। अब उसने यूपीएससी के सेकंड चांस में 263वीं रैंक हासिल कर हमारे परिवार सहित जिले का मान बढ़ाया है। शिवम मेरा इकलौता बेटा है। मेरी छोटी बेटी आकांक्षा यादव अभी अहमदाबाद में क्लेट की तैयारी कर रही है वह भी अपने शहर की टॉपर छात्रा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *