बहु को न्यूड नहाते हुए देख रहा था,ससुर ने रोका तो सिर फोड दिया

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के बीरा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक युवक गांव की ही एक महिला को बाथरूम में न्यूड हालात में नहाते हुए देख रहा था। तभी महिला का ससुर वहां आ गया गया। जिसके चलते महिला के ससुर ने जब युवक को ऐसा करने से रोका तो युवक ने ससुर का सिर फोड दिया।

जानकारी के अनुसार रामजीलाल आदिवासी पुत्र रामचरण आदिवासी निवासी ग्राम बीरा थाना भौती ने आज एसपी को दिए आवेदन बताया कि 19 मई 2023 को सुबह 7:30 बजे बलवंत आदिवासी पुत्र प्रकाश आदिवासी निवासी ग्राम वीरा उसकी पुत्रवधू को छुप कर न्यूड नहाते हुए देख रहा था।

तभी वहां ससुर आ गया और ससुर ने इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई तो युवक ने लाटी से बलबंत पर हमला बोल दिया। जिससे उसका सिर फट गया। इस मामले की शिकातय पीडित ने भौंती थाने में दर्ज कराई। पीडित ससुर का आरोप है कि आरोपी आपराधिक प्रबत्ति का है और वह बहु पर गंदी नजर रखता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *