IPL सट्टे कर्जे के चलते किया था सुरेन्द्र ने सुसाईड ,मोबाईल के नोट में लिखा था सुसाईड नोट

बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सुमेला गांव में बीते 19 मई को एक युवक की सुसाईड के मामले में जिस बात का संदेह जताया जा रहा था वह ही सामने आया है। संदेह था कि युवक ने यह सुसाईड आईपीएल के कर्जे के चलते किया है। जिसके चलते युवक ने मोबाईल के नोट फोल्डर में सुसाईड नोट टाईप किया था और इसमें इस सुसाईड के लिए एक युवक को जिम्मेदार बताते हुए सुसाईड किया है।
सुसाइड की पड़ताल में बदरवास थाना पुलिस को जब्त मोबाइल में से एक सुसाइड नोट “नोट एप्लिकेशन” में मिला था, जिसमें लिखा….
“Mere marne ka jimmedar me khud hu or ek or admi bhee hai me depression me aakar mar rha hu, me preshan ho gya hu, mijhe IPL KHILAYA GYA or ab mere ghar bolo se pese mag rhe hai, ashish kushwah Ashoknagar ka hai is liye mere ghar bale or gav balo ka koi dosh nhi hai, ashish kushwah ki vajah se mar rha hu ipl ki screen shot whatsapp me dale he police check karna plzzzz surendra yadav ! 19/06/2023 (10.39 Am)
मरने से पहले सुरेंद्र यादव ने अपनी मौत का कारण आईपीएल को बताया और इसका जिम्मेदार अशोकनगर के रहने वाले आशीष कुशवाहा को ठहराया था। बता दें कि सुमेला गांव का रहने वाला सुरेन्द्र यादव पुत्र दुर्गेश यादव दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। सुरेन्द्र की शादी 6 साल पहले हुई थी उसकी बेटी भी है। इस बीच सुरेन्द्र को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने की आदत पढ़ गई थी। सुरेन्द्र कुछ पैसे भी आईपीएल मैच पर सट्टा खेलकर हार गया था।
बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि सुसाइड नोट और मोबाइल में मिली डिटेल के आधार पर आरोपी आशीष कुशवाह को अशोकनगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से सट्टे के बारे में जानकारी और सुरेंद्र से किए गए लेनदेन के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की बुआ अशोक नगर में रहती है वहीं मृतक की मुलाकात आरोपी से हुई थी। इसके बाद आरोपी ने मृतक को आईपीएल खेलने के लिए आईडी एक्टिवेट कर दी थी।