बैंक से 2 लाख रूपए लेकर जा रहा था किसान,बदमाशों ने बाईक रोकी और लूट कर ले गए

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक किसान के साथ उस समय लूट की बारदात हो गई जब वह बैंक से पैसे निकालकर बाईक से जा रहा था। उसी समय आरोपीयों ने युवक की बाईक को रोककर 2 लाख रूपए की लूट की बारदात को अंजाम दिया है।
सोन्हर गांव के रहने वाले बलराम सिंह बेस उर्फ बंटी बेस ने बताया कि हमने 98 क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य पर बेचे थे। जिसका भुगतान 2 लाख 8 हजार रुपए खाते में आ गया था। सोमवार सुबह 11 बजे में नरवर कस्बे की स्टेट बैंक की ब्रांच में पैसे निकालने के लिए पहुंचा था। मैनें 2 लाख 3 हजार बैंक से निकाल लिए थे। इसके बाद में बाइक पर सवार होकर अपने गांव सोन्हर के लिए रवाना हो गया था।
बंटी बेस ने बताया कि पैसों से भरा बैग बाइक के आगे पैरों में दवा कर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जुझाई तिराहा डायनामाइट के गोदाम के पास पीछे से दो बाइक सवार आए और मुझे कट मार दिया। मैने जैसे-तैसे असंतुलित बाइक को सम्भाला। इसी दौरान दूसरी बाइक के पीछे बैठे युवक ने मेरा पैसों से भरा बैग छीन लिया और मुझे गाली देते हुए भाग गए।
बाइक से भागे दोनों बदमाशों में से बाइक चला रहे बदमाश ने नीले रंग का हेलमेट लगा था और बाइक भी नीले रंग की अपाचे जैसी थी। पैसों का बैग छीनने वाला बदमाश मुंह पर कुछ नहीं बांधे था। वह चेक शर्ट पहने था जिससे में उसे पहचान भी सकता हूं साथ ही दोनों बदमाश की उम्र 22 वर्ष से कम ही थी।
लूट की वारदात के बाद मैंने अपने घर पर फोन कर सूचना दी इसके बाद नरवर थाने में वारदात की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में नरवर थाना प्रभारी आलोक भदौरिया के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया। इस मामले पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि युवक के द्वारा पैसे छीने जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मौके का मुआयना कर घठित हुई घटना की बारीकी से पड़ताल कर रही है।