हलवाईयों ने युवक के सिर में मार दिया पलटा,जमकर मारपीट ,दो के खिलाफ मामला दर्ज

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौद से आ रही है। जहां शादी में खाना बनाने आए दो हलवाइयों ने युवक के सिर पर सब्जी बनाने वाले पलटे से वार कर दिया। युवक के सिर में पलटा लगने से युवक घायल हो गया। तभी दूसरे ने लात घूसों से युवक की मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया, वहीं युवक का अस्पताल में उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार गोलू लोधी ने बताया की वह एक विवाह समारोह में सिरसौद गांव में आया था। जब वह विवेक पाल के घर के पास बैठा था, तभी करैरा निवासी अजय यादव, गजेंद्र यादव जो शादी में हलवाई का काम करने आये हुए थे, उन्होंने बिना बात के विवेक पाल के सिर में सब्जी बनाने बाला पलटा मार दिया और गजेंद्र ने लात घूसों से उसकी मारपीट कर दी।
मैंने व दीपक पाल ने विवेक को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस में दोनों की शिकायत कर दी है। अमोला पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।