भतीजा गांव की लडकी को लेकर भाग गया,लडकी पक्ष के लोगों ने ताउ पर जानलेवा हमला बोल दिया,बलबा

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के लेवा गांव की है। जहां एक युवक पर गांव के ही 7 लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। यह हमला महज इस बजह से बोला गया है कि पीडिता का भतीजा आरोपियों की बेटी को लेकर भाग गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ बलबा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार लेवा गांव का रहने वाला कल्याण धाकड़ आज दोपहर जगदीश धाकड़ के घर के बाहर चबूतरे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव के रहने वाले जगदीश धाकड़, लक्ष्मण धाकड़, राधाबल्लभ धाकड़, रिंकू धाकड़, दिलीप धाकड़, राम सिंह धाकड़ और पहलवान धाकड़ एक राय होकर हाथों में लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आए और बिना बात किए कल्याण धाकड़ पर टूट पड़े। एक साथ 7 लोगों ने कल्याण पर जानलेवा हमला बोल दिया।
इसी दौरान पहलवान धाकड़ ने कल्याण के सिर में कुल्हाड़ी मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कल्याण को अधमरा छोड़ मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। झगड़े के बाद कल्याण धाकड़ को उपचार के लिए कॉलेज के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बताया गया है कि कल्याण धाकड़ का भतीजा विनोद धाकड़ उक्त आरोपी के परिवार की एक युवती को भगा ले गया था। गांव से भागे विनोद और युवती का कोई भी सुराग नहीं लग रहा था। परिवार के लोग इसी बात से नाराज थे और उन्होंने कल्याण ठाकर पर जानलेवा हमला बोल दिया।