जिले में शासकीय शिक्षक खुलेआम चला रहे है अपनी कोचिंग की दुकान, छात्रों पर बना रहे है दवाब,DEO का खुला सरंक्षण

शिवपुरी। जिले में नए सत्र की तैयारीयां प्रारंभ हो गई है। इसे लेकर स्कूल संचालकों से ज्यादा कोचिंग संचालक खुश नजर आ रहे है। परंतु जिला शिक्षा अधिकारी को ठेंगा दिखाकर जिले में शासकीय शिक्षक अपने मूल काम यानी शासकीय स्कूलों में जाने की बजाए जिले भर में कोचिंगों का खुलेआम संचालन कर रहे है।

जानकारी के अनुसार जिले में शासकीय स्कूलों में पदस्थ टीचर स्कूलों को छोडकर खुलेआम अपने अपने घरों पर कोचिंग संचालित कर रहे है। परंतु इन शिक्षकों या यू कहे कि शिक्षा के व्यापारीयों को जिला शिक्षा अधिकारी ने खुला सरंक्षण दे रखा है। जिसके चलते यह कोचिंग संचालित कर शासकीय स्कूलों में ताला लगाकर कोचिंग चला रहे है।

बताया गया है कि जिले के बैराड,पोहरी शिवपुरी,करैरा,कोलारस,दिनारा, बदरवास सहित पिछोर खनियांधाना में यह शिक्षक छात्रों को प्रेक्टीकल में कम नंबर देने का दबाब बनाकर अपने यहां कोचिंग पढने के लिए मजबूर करते है। जिसके चलते यह छात्र छात्राएं मजबूरी में अपने स्कूल के ही टीचर के यहां कोचिंग पढने को लेकर मजबूर है। खासकर बैराड़ में स्थिति बहुत गंभीर है

इस मामले को लेकर विगत तीन बर्ष पहले तत्कालीन डीपीसी शिरोमणि दुबे ने इन शासकीय शिक्षकों की ​कोचिंगों पर कार्यवाही की थी। तब इन कोचिंग संचालकों में हडकंप मच गया था। परंतु उन्होंने जैसे ही सेवा निवृति ली तब से ​इन शिक्षा के व्यापारीयों के हौसले बुलंद है और यह शिक्षक खुलेआम छात्रों को पढा रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *