पिछोर पुलिस की बडी कार्यवाही: 15 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान के तारत्मय में आज रात में मुखबिर सूचना पर अलग अलग स्थानो पर से दो आरोपियों से कुल 15 पेटी अवैध देशी शराब जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

बीते रोज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति गरैठा पुलिया के पास अवैध रुप से शराब लिये बैठा है सूचना पर से ग्राम गरैठा पुलिया के पास पहुचे तो एक व्यक्ति अपने पास सफेद प्लास्टिक की बडी बोरी रखे दिखा जिसे फोर्स की मदद से पकडा एवं उसके प्लास्टिक की बोरी को खोलकर देखा तो उसमें 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा की रखी मिली जो अवैध होने से आरोपी के कब्जे से धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत 7 पेटी देशी मदिरा प्लेन की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

बाद पुनः मुखबिर सूचना पर ग्राम गरैठा में ही एक दुकान के पीछे बैड़ा में पहुचे तो एक व्यक्ति दुकान के पीछे दो प्लास्टिक की बोरी रखे दिखा जिसे घेरकर पकड़ा और उसके कब्जे से दो प्लास्टिक की बोरी को खोलकर देखा तो उनमें 4-4 बेटी कुल 08 पेटी देशी मदिरा प्लेन की मिली जो अवैध होने से आरोपी के कब्जे से धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कुल 8 पेटी देशी मदिरा प्लेन की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकार थाना पिछोर पुलिस व्दारा दो आरोपियो के कब्जे से कुल 15 पेटी देशी मदिरा शराब की जप्त की गई और दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किये गये। आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। उक्त कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी पिछोर उप निरीक्षक नितिन भार्गव , विनोद भार्गव , नरेन्द्र यादव, अरविन्द सिहं यादव, जीतेन्द्र गुर्जर, देशराज, रामनाथ रावत, मांगीलाल गुर्जर, भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *