शिवपुरी की 17 साल की किशोरी के साथ मुरैना में टपरिया में ले जाकर RAPE ,आरोपी गिरफ्तार

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के गोवरा गांव ही है। जहां अपने घर से अपने प्रेमी के साथ दूसरी बार भागी किशोरी को पुलिस ने मुरैना जिले से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त किशोरी के जब 164 के बयान हुए तो किशोरी ने अपने साथ रेप की बारदात को स्वीकार किया है। इस मामले में पुलिस किशोरी के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं का इजाफा कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 17 मई को बैराड थाना क्षेत्र के गोवरा गांव से एक 17 साल की किशोरी संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी राजेन्द्र मोगिया निवासी बडी कौथर थाना पोरसा के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इस मामले में पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर नाबालिग की लोकेशन मिली थी पुलिस ने मुरैना जिले के पोरसा तहसील में जाकर नाबालिग को तलाश किया था जहां नाबालिग को एक खेत में बनी झोपड़ी से बरामद कर लिया। आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी मजदूरी के नाम पर खेत में झोपड़ी बना कर नाबालिग के साथ रह रहा था। नाबालिग के साथ आरोपी ने लगातार रेप किया। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं का इजाफा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।