पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ शिवपुरी एवं बैराड़ में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे

शिवपुरी। लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ आज 22 मई को तहसील शिवपुरी एवं बैराड़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री धाकड़ 22 मई को प्रातः 7 बजे बैराड़ में 71 लाख 67 हजार की राशि से निर्मित होने वाले नगर परिषद में शॉपिंग कॉन्प्लेक्स का भूमि पूजन करेंगे। प्रातः 9:30 बजे शिवपुरी में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत रात्रि 10 बजे पोहरी के लिए प्रस्थान करेंगें।
Advertisement
