अज्ञात वाहन ने शासकीय स्कूल के भृत्य अरविंद वर्मा को रौंदा ,मौके पर ही मौत

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी में बस स्टेण्ड के पास की है। जहां एक अनियंत्रित अज्ञात बाहन ने एक युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस युवक की लाश को ​पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लाश पोहरी में बस स्टेण्ड के पास स्थिति कलारी के आगे पडी हुई है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोहरी स्वास्थय केन्द्र भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जहां पुलिस ने जब युवक की शिनाक्त का प्रयास किया तो सामने आया कि उक्त युवक का नाम अरविंद वर्मा पुत्र स्व अशोक शर्मा उम्र 25 साल निवासी नानौरा हाल निवासी किला रोड ​पोहरी के रूप में हुई। बताया गया है कि युवक शासकीय कृष्णगंज विद्यालय पोहरी में भृत्य के रूप में पदस्थ था वह अपने घर से होटल पर खाना खाने गया था और यह हादसा हो गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *