पशु आहार से भरा ट्रक पलटा,रोड पर बिखरी पशु आहार की बोरियां

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के कोटा झांसी फोरलेन हाईवे से आ रही है। जहां आज सुबह खुटेला गांव के पास एक पशु आहार से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे से यातायात बाधित हो गया। जिसके चलते पुलिस मौेके पर पहुंची और एक पट्टी को बंद कराकर बैरीकेट्स लगाकर दूसरी पट्टी से बाहनों को निलवाया।
ट्रक के ड्राइवर छोटे लाल जाटव निवासी कानपुर ने बताया कि वह ट्रक में कानपुर से पशु आहार भरकर भोपाल के लिए शनिवार को निकला था। रविवार सुबह में सुरवाया थाना क्षेत्र के खुटेला गांव के पास से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान फोरलेन की पुलिया के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलट जाने से ट्रक में भरी पशु आहार की बोरियां सड़क पर बिखर गई। जिससे यातायात व्यवस्था खराब हुई है। ट्रक को हाइवे से हटाने के लिए क्रेन से संपर्क किया है। सुरवाया थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।