इलेक्ट्रोनिक कांटे से स्मैक तौलकर बेच रहा था युवक पुलिस ने दबिश देकर धर दबोचा

करैरा। फोरलेन बायपास तिराहा करैरा पर एक तस्कर स्मैक की खेप खपाने आया था। पुलिस ने दबिश देकर 8 लाख की स्मैक के साथ युवक को धर दबोचा। खास बात यह है कि युवक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी संग लाया था, जिस पर वह स्मैक तौल रहा था।
जानकरी के अनुसार पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। करैरा टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि कि करैरा में आई लव फोरलेन हाइवे तिराहे के पास एक युवक स्मैक की खेप खपा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तो एक युवक इलेक्ट्रॉनिक कांटे से स्मैक तौल रहा था।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम बल्देव उर्फ विक्की पुत्र रमेश कुशवाह निवासी टीला रोड बताया। युवक के कब्जे से आठ लाख रु. कीमत की 50 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, पल्सर बाइक क्रमांक यूपी70 सीएच8701 एवं 1500 रुपए कैश बरामद हुए हैं। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।