करंट लगने से नाबालिग की मौत भुसे के गट्टे बनाने वाली फैक्ट्री में एक नाबालिग के परिजनों ने लगाए मालिक पर लापरवाही के आरोप

शिवपुरी। जिले देहात थाना क्षेत्र की है जहां भुसे के गट्टे बनाने वाली फैक्ट्री में एक 17 साल के नाबालिग मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई। नाबालिग की मौत के बाद परिजनों ने फैक्ट्री के संचालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार के राजपुरा रोड़ का रहने वाला 17 वर्षीय अमन जैन पुत्र मनोज जैन बड़ोदी क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप के सामने जीपीएस नाम भूसे के गट्टा बनाने की फैक्ट्री पर हेल्परी का काम करता है। यह फेक्ट्री होटल राज पैलेस के मालिक राजमल गुप्ता की बताई गई है।
मृतक के चाचा रवि जैन ने बताया आज सुबह 6 बजे अमन फेक्ट्री में काम कर रहा था इसी दौरान उसे किसी ने बिजली के स्विच दवाने की बात कही थी जब अमन ने बिजली क्व स्विच को दबाया तो उसे तेज बिजली का झटका लगा जिससे वह जमीन पर गिर गया। करंट लगने ने अमन की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अमन को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन डॉक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया।
मृतक अमन के चाचा रवि जैन ने बताया कि जिस बिजली के स्विच से करंट लगने से भतीजे की मौत हुई है वह स्विच दो माह से खराब पड़ा हुआ था काम करने वाले मजदूरों ने इसकी शिकायत भी मालिक से दर्ज कराई थी लेकिन सुनवाई नहीं है। इसी लापरवाही के चलते आज भतीजे अमन की मौत हो गई। दूसरी लापरवाही भी फैक्ट्री मालिक द्वारा बरती गई। जहां नाबालिग को रोजगार दिया। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।