पहले पति ने अपनी पत्नि को दूसरे पति के साथ देख लिया ,जबरन पत्नि को ले जाने लगा,पुलिस ने बचाया,पति सहित 10 गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ ​थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां राजस्थान के झालावाड से मजदूरी करने आई एक महिला के पति ने उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इस मामले की सूचना पर एन बक्त पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति सहित उसके साथीयों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार महिला की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी लेकिन महिला, पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर से भाग गई थी, यहां उसने दूसरी शादी कर ली थी। इसी के चलते पहला पति उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाहता था। राजस्थान के झालावाड़ जिले की 20 साल की कौशल्या तवर पत्नी कालू तवर ने बताया कि डेढ़ साल पहले मेरी शादी कालू तवर के साथ हुई थी।

मेरा पति शादी के बाद से ही मेरे साथ मारपीट करने लगा। इस बीच मेरी मुलाकात झालावाड़ के रहने वाले सुरेश तवर से हो गई थी। शादी के कुछ माह बाद ही में सुरेश तवर के साथ गुजरात भाग गई थी और वहीं उसके साथ मजदूरी करने लगी थी, इसी दौरान मैंने सुरेश तवर से शादी कर ली थी। कौशल्या ने बताया कि मैं और मेरा पति 10 दिन पहले शिवपुरी में कुआं खोदने आए थे। यह बात मेरे पहले पति को लग गई। आज मेरा पति और अन्य लोग आए और मुझे जबरदस्ती बोलेरो में बैठाकर अपने साथ ले जाने लगे। इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गई और मेरे पहले पति के चंगुल से छुड़ा लिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *