सफारी कार से कर रहा था शराब की तस्करी,एक लाख की शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवुपरी प्रवीण कुमार भुरिया एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में आज कस्बा गश्त के दौरान पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली कि अमरपुर तिराहा कोटा फोरलाईन रोड पर पहुंचे वाहन चैकिंग हेतु पॉइंट लगाया गया।

कुछ ही देर बाद शिवपुरी तरफ से फोरलाईन क्रोस होकर अमरपुर रोड पर एक सफारी गाडी क्रमांक यूपी 65 एके 7484 आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोका तो उसमे से एक व्यक्ति अचानक उतरकर भागा जिसे फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम पंकज राय पुञ रामस्वरूप राय उम्र 28 साल नि0 ग्राम वीरा थाना भौंती जिला शिवपुरी का होना बताया एवं एक व्‍‍यक्ति गाडी मे बैठे हुआ था जिसका नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम श्रीक्रष्ण धाकड पुञ चम्पालाल धाकड उम्र 43 साल नि0 मनियर शिवपुरी को होना बताया ,सफारी गाडी के दोनो तरफ के गेट खोलकर चैक किया तो उसमे पीछे की पूरी साईड मे देशी प्लेन शराब की पेटियां भरी होना पायी गई।

उन सभी पेटियों की गिनती की गई तो कुल 20 पेटी देशी प्लेन शराब जिनमे प्रत्येक पेटी मे 50 – 50 क्वाटर भरे होना पाये गये उक्त दोनो लोगों से उक्त शराब रखने व बेचने का वैध लाइसेंस चाहा गया तो दोनो ने अपने पास कोई लाइसेंस न होना बताया आरोपीगणों का क्रत्य धारा 34(2) आवकारी एक्टं का दण्डनीय पाया जाने से मौके पर उपस्थित साक्षियो के समक्ष आरोपी पंकज राय के कब्जे‍ से घटना मे प्रयुक्त वाहन क्रमांक यूपी 65 एके 7484 एवं 10 पेटी देशी प्लेन शराब की एवं आरोपी श्रीक्रष्ण धाकड के कब्जे से 10 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 20 पेटी कीमती 01 लाख रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन की कीमत करीव 06 लाख रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर बैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त दोनो आरोपीगणो के पूर्व मे भी कई थानो मे इसी तरह के आपराधिक रिकार्ड पाये गये है ।

उक्त कार्यवाही में हरिशंकर शर्मा, रामसिंह भिलाला,हमीद खांन, विपिन भदौरिया, ध्रुव दुवे , अंकित जाट,अनिल जादौन, गजराज सिंह,मनोज गौतम की सराहनीय भूमिका रही है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *