शिक्षकों के VIDEO बायरल को लेकर शोसल पर भिडे भाजपा नेता सुरेद्र शर्मा और धैर्यवर्धन शर्मा

शिवपुरी। आज शिवपुरी में आज सुबह करैरा क्षेत्र से एक वीडियों सामने आया। इस वीडियों में एक शिक्षका सीसीएलई की ट्रैनिंग के दौरान एक शिक्षक के साथ अश्लील गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियों के बायरल होते ही शिवपुरी में शिक्षकों पर कार्यवाही को लेकर भाजपा नेता और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने एक वीडियों पोस्ट करते हुए प्रशासन से इन शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग की।
इसके बाद इन शिक्षकों के बचाब में भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा आ गए। उन्होंने इस पोस्ट को लेकर अब धैर्यवर्धन शर्मा ने एक के बाद एक कई पोस्ट डाले है। पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि शिक्षक शिक्षिकाएं भी मनुष्य है। ट्रैनिंग के पश्चात साथियों के साथ नृत्य कर लिया तो इसमें क्या अनुचित है। किसी विभीषण ने ही वीडियों लीक किया है।
इस पोस्ट डालने के बाद भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने एक वीडियों अपलोड करते हुए लिखा है कि हद है मूर्खता की,जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी यह है आपकी ससतत अिधिगम एवं व्यापक मूल्याकंन ट्रैनिंग,ट्रैनिंग के दौरा का यह वीडियों है। क्या यही ट्रैनिंग करा रहे थे आप।
इस पोस्ट के बाद फिर धैर्यवर्धन शर्मा ने दूसरी पोस्ट अपलोड की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि सेंसर बोर्ड से पास फिल्म के गाने पर बंद कमरे में मित्र सहकर्मी साथियों के साथ कोई भी नाच सकता है। दिल तो बच्चा है कि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।
उसके बाद भाजपा नेता र्धयर्वधन ने लिखा है कि डंके की चोट,मै शिक्षकों के साथ ही,मैं शिक्षक पुत्र हूं। एक शिक्षक का बडा भाई हमं और सैंकडों शिक्ष्क मेरे मित्र है। न धमकाओं न ब्लैकमेंल करों।
इसका जबाब देते हुए भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने लिखा है कि शिवपुरी के सभी पत्रकारों को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं। सभी मेहनत की रोटी खाते है। उन्हें ब्लैकमेलर कहना यह ठीक नहीं है। मुद्दा उठाना कमियां गिनाना पत्रकारों का काम है। उन्हें ठीक करने क काम प्रशासन का है।
अभी हाल ही में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री हनुमंत दाउ के निवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं प्रेशित की थी। जिसके चलते यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द भाजपा के छोड कांग्रेस में शामिल हो सकते है। अब भाजपा में आपस में ही दो नेताओं की लडाई अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
