CCLE की ट्रेनिंग के दौरान शिक्षका के डांस की VIDEO वायरल :DEO बोले- कुछ गलत हुआ है तो कार्रवाई करेंगे

करैरा।शिवपुरी जिले में एक करैरा ब्लॉक से शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान एक शासकीय शिक्षक और शिक्षिका का डांस का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो 16 मई के बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है।
जानकरी के अनुसार शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर्स के लिए सतत व व्यापक अधिगम मूल्यांकन प्रशिक्षण (सीसीएलई ट्रेनिंग) हो रही थी। जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को सतत और व्यापक शिक्षा की मूल अवधारणाओं को समझने व शिक्षक कक्षा में रोचक एवं आनन्दमय वातावरण में अपने कौशल का विकास कर सकें। इसलिए शिक्षक संवर्ग के लिए सीसीएलई प्रशिक्षण दिया जाना था।
सीसीएलई की ट्रेनिंग के दौरान हुए डांस के वीडियो को लोग आपत्तिजनक बता रहे हैं। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ है तो कार्रवाई करेंगे।
वीडियो में शिक्षिका को फ्लाइंग किस देते नजर आए शिक्षक
शिक्षक शिक्षिका के डांस के इस वीडियो में “मय से न मीना से न साकी से दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से” गाना बज रहा है। इस पर एक शिक्षिका नृत्य करती हुई नजर आ रही है। पास में खड़े नरवर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी संजीव अग्रवाल अपने आप को शिक्षिका के साथ नाचने का मन बना कर उनके आगे पीछे थिरकते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान शिक्षिका शिक्षक संजीव अग्रवाल का हाथ पकड़कर उन्हें नाचने के लिए खींच लेती हैं। शिक्षक संजीव अग्रवाल भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते।
भारी ने बताया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सीसीएलई प्रशिक्षण के प्रभारी अरविंद यादव से जब इस शिक्षक और शिक्षिका के बीच हुए इस प्रकार के डांस के बारे में पूछा तो अरविंद यादव ने बेतुका बयान देते हुए इस डांस को सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक हिस्सा बता दिया। वहीं, इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ का कहना है कि सीसीएलई प्रशिक्षण में नृत्य की एक्टिविटी भी होनी थी ऐसे में अगर कुछ गलत हुआ है तो वीडियो देखने के बाद कार्रवाई करेंगे।
भाजपा नेता ने जताई डांस पर आपत्ति

इस मामले पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने भी आपत्ति जताई और फेसबुक पर पोस्ट की। फेसबुक पर लिखा कि हद है मूर्खता की, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी यह है आपकी सतत अधिगम एवम व्यापक मूल्यांकन (CCLE) ट्रैनिंग। शिवपुरी -जिले के करैरा में शिक्षक और शिक्षकों की सीसीएल ट्रेंनिग के दौरान का यह वीडियो है,क्या यही ट्रैनिंग करा रहे हैं आप। यह शिक्षक स्कूल जाकर बच्चों को यही सिखायेंगे।। इस पूरे समूह के खिलाफ कार्रवाई कीजिये।
