मीट पार्टी में नहीं बुलाया तो कर दी जमकर कुटाई दी जान से मारने की धमकी

करैरा। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बम्हारी गांव की है जहां पडोसी को भोजन का निमंत्रण न देने से नाराज दो सगे भाइयों ने पड़ोसियों की जमकर मारपीट कर दी। शिकायत के बाद दिनारा थाना पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट के धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

बम्हारी गांव की रहने वाली 22 साल की रेखा पत्नी कोशल अहिरवार ने पुलिस को बताया कि 17 मई को में अपने पति सहित अपने परिवार के साथ दिनारा के फूला माता मंदिर पर बकरा का पुजापा देने ट्रैक्टर से गए हुए थे। बकरा का पुजापा देने के बाद हम मंदिर से वापस अपने गांव बम्हारी लौट रहे थे। हमारा ट्रैक्टर गांव के रहने वाले कालू जाटव के घर के सामने से गुजर रहा था। इसी दौरान कालू जाटव , गुल्लो जाटव ने हमारे ट्रैक्टर को रोक लिया और ड्राइवर कौशल से ट्रैक्टर की चाबी छीन ली।

कालू जाटव , गुल्लो जाटव दोनों भाइयों का कहना था कि तुमने हमें मंदिर पर बने बकरे को खाने का निमंत्रण नहीं दिया इससे हमारी गांव में बदनामी हुई है। निमंत्रण न देने से खफा दोनों भाई गालियां देने लगे जब मैंने और मेरे पति ने गालियां देने से मना किया तो दोनों भाई आगबबूला हो गए और उन्होंने मेरी व मेरे पति कौशल अहिरवार, मेरी बेटी जानवी अहिरवार की लाठियों से जमकर मारपीट कर दी।

हमें बचाने आए कौशल लोधी और ट्रैक्टर के ड्राइवर कौशल के साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों भाई यह कहते हुए चले गए कि आज के वाद अगर हम लोगो को बकरा खाने का न्योता नहीं दिया तो तुम लोगों को जान से खत्म कर देगें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *