मेडिकल कॉलेज के टॉयलेट में नवजात का शव पॉट शीट के अंदर फंसा हुआ था सफाईकर्मी ने देखा: DNA टेस्ट कराएगी पुलिस

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के मेडिकल कॉलेज की है जहां मेडिकल कॉलेज के टॉयलेट की सीट में नवजात का शव मिलने का मामला सामने आया है। नवजात को अमानवीय तरीके से शौचालय के भीतर पॉट सीट के अंदर फंसाया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना सोमवार की बताई गई है, जहां मेडिकल कॉलेज के पहले माले पर बने शौचालय की पॉट सीट की सफाई करने सफ़ाईकर्मी पहुंचा था, उसे पॉट सीट के भीतर सफाई के दौरान एक नवजात दिखाई दिया। इसकी सूचना तत्काल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दी गई थी। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
बताया गया है कि जब शौचालय के पॉट सीट से नवजात के शव को बाहर निकाला गया तो उसका सिर्फ एक हाथ, एक पैर, कुछ आंते सहित सिर का पिछला हिस्सा ही बरामद हो सका।
सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को दफना दिया गया है। आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया गया है कि नवजात का शव कुछ दिनों पुराना है, जिसे पॉट सीट में अमानवीय तरीके से फेंक दिया गया। इसके बावजूद इसकी भनक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को नहीं लग सकी। शौचालय की पॉट सीट से नवजात का शव पूरी तरीके से क्षत विक्षिप्त अवस्था निकाला गया था। इसके चलते फिलहाल नवजात के लिंग की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस अब बीते कुछ दिनों के भीतर मेडिकल कॉलेज में जन्मे नवजात बच्चों की सूची निकलवा कर नवजात के असल मां-बाप का डीएनए टेस्ट कराकर पहचान करने की तैयारी में जुट गई है।
