रंगदारी: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर क्योस्क संचालक के साथ मारपीट कर 50 हजार रूपए लूट ले गए

शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गणेशखेडा से आ रही है। जहां आज एक क्योस्क संचालक के साथ रंगदारी दिखाते हुए तीन आरोपीयों ने क्योस्क संचालक के साथ मारपीट करते हुए क्योस्क में तोडफोड कर 50 हजार की लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत करने जब युव​क थाने पहुंचा तो वहां पदस्थ बीरेन्द्र जाटव ने पीडित के साथ अभ्रदता करते हुए भगा दिया। इस मामले की शिकायत अब पीडित युवक ने पुलिस अधीक्षक से की है। जहां पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार महेन्द्र सिंह जाटव पुत्र मलखान जाटव ​निवासी गणेशखेडा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि वह गणेशखेडा स्थिति अपनी क्योस्क पर बैठा था तभी आरोपी घनश्याम कुशवाह बंटी कुशवाह,ब्रजेश कुशवाह,भरत कुशवाह निवासी गुरीक्षा आए और महेन्द्र से शराब के लिए पैसे की मांग की। जब पीडित ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपीयों ने महेन्द्र को जातिसूचक गालियां देते हुए जमकर मारपीट कर क्योस्क में तोडफोड कर दी।

पीडित ने बताया है कि आरोपीयों ने उसकी मारपीट के बाद उसकी क्योस्क में रखे 50 हजार रूपए नगद लूटकर ले गए। इस मामले की शिकायत करने जब पीडित पुलिस थाना गोवर्धन थाने में पहुंचा। जहां पदस्थ प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र जाटव से शिकायत दर्ज करने की कहा तो वह उसे लगभग 3 घंटे तक थाने में बिठाकर रखा। जिसके चलते पीडित ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। जहां पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *