गांव में खुल्लेआम घूम रहे हत्या के आरोपी राजीनामा करने का बना रहे है दबाव

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंजा में 302 के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं. और धमकी भी दे रहे हैं. जिसकी शिकायत आज पुलिस अधीक्षक से की गई है.
जानकारी के अनुसार पप्पू पुत्र राम सिंह यादव निवासी ग्राम रेंजा थाना बदरवास ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि उसके भाई कल्ला यादव पुत्र राम सिंह यादव की हत्या माखन गडरिया, देवीलाल गडरिया, नेपाल गडरिया रेंजा बदरवास चेतन गडरिया, रामचरण गडरिया, हरि सिंह गडरिया निवासी बड़ी घुरवार नईसराय अशोकनगर के द्वारा एक राय होकर हत्या कर दी गई थी. आरोपीयों के खिलाफ थाना बदरवास में मामला दर्ज है।
आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.सभी आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं आरोपी द्वारा कहा जाता है कि राजीनामा कर लो नहीं तो अच्छा नहीं होगा राजीनामा नहीं किया तो परिवार सहित हत्या कर देंगे वहीं युवक ने आरोपीयों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है।
