16 साल की किशोरी ने SP से लगाई गुहार,बोली मेरे साथ तीन लोगों ने GANG RAPE कर चौथे को सौंप दिया,पुलिस ने एक पर FIR की है

शिवपुरी। खबर जिले के आमोला थाना क्षेत्र के अमोल चौकी क्षेत्र के धर्मपुरा गांव से से आ रही है। जहां एक 16 साल की नाबालिग ने आज पुलिस अधीक्षक से उसके साथ हुए गैंगरेप के आरोपीयों को खुलेआम घूमने की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पडौस में रहने बाला आरोपी लालसिंह कुशवाह उसे 21 दिसम्बर को घर से बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था। उसके बाद आरोपी ने उसे नरवर में हेमंत और रवि को सुपुर्द कर दिया था। जहां आरोपी हेमंत और रवि ने उसके साथ गैंगरेप की बारदात को अंजाम दिया। पीडिता ने बताया है कि इस दौरान उनका साथ अंगूरी पत्नि कुमेर सिंह ने भी दिया था।
पीडिता ने बताया कि उसके बाद अंगूरी और हेमंत ने उसे गाडी से ग्वालियर भेजकर देशराज नाम के व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया। जहां ले जाकर देशराज ने भी उसके साथ रेप किया। परंतु जब पीडिता बापस आई तो उसके माननीय न्यायालय के समक्ष 164 के बयान दर्ज किए गए। जिसमें पीडिता ने पूरी घटना बताई परंतु पुलिस ने महज इस मामले में आरोपी लाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले से इतिश्री कर ली। इस घटना के बाद से आरोपी खुलेआम घूम रहे है और वह पीडिता को राजीनामा के लिए प्रताणित कर रहे है। जिसपर से पीडिता ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।