नाबालिग को बहला फुसला कर ले गया था युवक, जबरन शादी कर रहा था अपहरण व दुष्कर्म का 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

करैरा। खबर करैरा अनुविभाग के पटेरी गांव की जहां एक साल पहले घर से गायब एक 16 साल की किशोरी को पुलिस ने झांसी से बरामद कर लिया है। आरोपी किशोरी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। उसके साथ शादी कर रेप की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद आरोपी उसे झांसी में ही एक किराए के मकान में रखकर रह रहा था।
जानकरी के अनुसार 15 जुलाई 2022 को एक 16 साल की किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाना सीहोर में शिकायत करते हुए बताया कि उनके गांव पटेरी से आरोपी विक्रम पाल पुत्र जयप्रकाश पाल 29 साल निवासी दतिया उनकी बेटी को भगाकर ले गया है। आरोपी ड्राइवर है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपरहण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने किशोरी की जानकारी देने पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसके चलते बीते रोज सीहोर थाना प्रभारी मुकेश दुबौलिया को सूचना मिली कि किशोरी को आरोपी झांसी में किराए के कमरे में रखकर रह रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर किशोरी के बयान दर्ज कराए।
दतिया जिले का रहने वाला है आरोपी
जहां किशोरी ने बताया कि आरोपी विक्रम पाल पुत्र जयप्रकाश पाल 29 साल निवासी दतिया हाल झांसी गणेश चौराहा उसे अपने साथ बहला फुसलाकर भगाकर ले गया और उसने उसके साथ शादी कर लगातार एक साल तक रेप किया। इस मामले में किशोरी के बयानों के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 का इजाफा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीहोर मुकेश दुबोलिया, नारायण बंजारा, समशेर, अरुण कुशवाह, देवेन्द्र परिहार, विनोद कुमार, रन्जोर रावत, सतेन्द्र रावत, हेमन्त बाथम, बृजविहारी जाट, अमृता शर्मा, सायबर सेल से आर. जलज रावत की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने टीम को 5 हजार रूपए के इनाम देने की बात कही है।