शादी के 1 साल बाद ही मर्डर केश में बेटा जेल में बंद है,दादा को पौते का मुंह देखना है, SP से लगाई पैरोल की गुहार

शिवपुरी। आज पुलिस अधिक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई महिला ने अपने पति को पैरोल पर रिहा करने की मांग की है महिला ने बातया कि मेरे पति 6 वर्ष से मर्डर केस में जेल में बंद है मेरी शादी 7 साल पहले हुई थी मेरी सास का भी स्वास्थ ठीक नहीं रहता इसलिए मेरे पति को पैरोल पर छोड़ा जाए।
जानकारी के अनुसार रानी जाटव पत्नी धारा सिंह जाटव निवासी मनियर ने एसपी को दिया आवेदन बताया कि 7 साल पहले उसकी शादी धारा सिंह जाटव से हुई थी. वहीं केंद्रीय जेल ग्वालियर में विगत 6 वर्षों से उसका पति बंद है. एवं उसकी सास का स्वास्थ्य खराब है ऐसे में वह अपनी पति धारा सिंह जाटव को पैरोल पर रिहा कराना चाहती है। इसके संबंध में ग्वालियर से फाइल शिवपुरी के लिए भेजी जा चुकी है।
रानी जाटव के ससुर करीमा जाटव ने बताया कि उसका बेटा 6 साल से जेल में बंद है. मर्डर केस में वह जेल गया था लेकिन अब उसे पैरोल पर रिहा करने के लिए हमने मांग की है. इसके बाद उसे बच्चे भी हो जाएंगे और उसकी मां की तबीयत भी खराब रहती है तो वह आता जाता रहेगा. इससे पहले भी दो बार आवेदन दिया गया है लेकिन वह खारिज कर दिया गया था. वहीं रानी जाटव मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही है।
