पहले बेटी का अपहरण किया और अब राजीनामा की धमकी दे रहे है

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनियर की है। जहां आज एक पिता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी बच्ची का अपहरण किया गया था इसका मामला भी पंजीबद्ध है। अब राजीनामा करने के लिए आरोपीगण आए धमकी देते रहते हैं एवं मारपीट करते रहते हैं।

जानकारी के अनुसार मनियर के रहने वाले पिता ने बताया कि उसकी बेटी का अपहरण किया गया था. जिसका मामला भी पंजीबद्ध है। वही उसी मामले में आरोपी दीपक राठौर, दीपू यादव एवं मुकेश पुत्र नीरज राठौर, राहुल राठौर 15 मई को राजीनामा करने के लिए उसके घर पर आए एवं बच्चों के साथ मारपीट की और राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया उनके द्वारा कहा गया कि राजीनामा नहीं किया तो हम जान से मार देंगे एवं बच्चों को घर से उठा ले जाएंगे इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई इसी के चलते आज पुलिस अधीक्षक से पिता ने मदत की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *