गर्मीयों के चलते ट्रांन्सफार्मर पर बिजली का लोड बढने पर ट्रांसफार्मर पर भडकी आग

करैरा। खबर करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे की है जहां ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ने से बार-बार फॉल्ट होने के कारण बिजली समस्या परेशानी का कारण बनी हुई है। बिजली कंपनी का स्टाफ कम होने का रोना रोकर अपनी जिम्मेदारी पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

दिनारा कस्बे में जब भी फाल्ट होता है तो पूरे दिन बिजली गुल रहती है। बाद में जैसे-तैसे बिजली आ भी जाति है तो फिर से किसी दूसरे स्थान पर कोई खराबी आने के कारण बिजली चली जाती है। बिजली की आंख-मिचौली से त्रस्त लोगों का कहना है कि इस तेज गर्मी में बिजली न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही कई बिजली संबंधित काम प्रभावित हो जाते हैं। इधर बिजली कंपनी की माने तो उनको 18 कर्मचारियों की जरूरत है, लेकिन वह मुश्किल से 6 लोगों से काम चला रहे है। ऐसे में फॉल्ट सुधारने में समय लगता है।

हर रोज फॉल्ट के नाम पर बिजली गुल हो जाती है। हम जब शिकायत करते हैं तो बिजली कंपनी से केवल फॉल्ट होने का जवाब मिलता है। इधर बिजली न होने से काफी दिक्कत आती है।

गर्मी में घरों में उपकरण चलने के कारण लोड भी बढ़ गया है और तेज गर्मी से कई बार लाइनों में फॉल्ट होने से बिजली की समस्या हो जाती है। स्टाफ कम होने से थोड़ी दिक्कत है। फिर भी हम प्रयास करते हैं कि लोगों को समय पर बिजली मिले।
दीपक सिंह, सहायक प्रबंधक, बिजली कंपनी दिनारा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *