BREAKING NEWS: सेेनेट्री पेड के नाम पर धोखाधडी का बडा स्कैम, नौंकरी के नाम पर लाखों की ठगी, मामला खुलने पर आएंगे कई सफेदफोश सामने

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर चौराहे के पास एक सेनेट्री पैड की कंपनी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने आज पहली एफआईआर दर्ज की है। जिसमें एक युवक से इस कंपनी के अधिकारी ने एक के बाद एक 3 लाख 42 हजार रुपए ऐंठ लिए। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना मेें ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रवि कुमार वाल्मीकि पुत्र कालीचरण वाल्मीकि उम्र 42 साल नि. बबीना जिला झांसी उ.प्र. ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि आरोपी सी.एस वर्मा द्वारा मेरे साथ 342000 रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़ित ने बताया है कि वह सी.एस वर्मा निवासी ग्राम किलोआ जिला महोबा उ.प्र. को पहले से जानता था। उसने बताया कि उसकी सी. एस. व्ही. ब्रांड कंसलटैक कंपनी शिवपुरी में संचालित है यह कंपनी सैनेट्री पैड पैक करने का काम करती है। इसके एवज में वह नौकरी देती है। जिसमें एक माह में 400 सैनेट्री पैड पैक करने होते है। इसके एवज में उसे 8 हजार रूपए प्रतिमाह तन्खा दी जाती है।
जिस पर से पीड़ित युवक रवि ने अपनी पत्नि वंदना चौटाला की नौकरी लगवाने की बात कही। जिसपर से सी. एस वर्मा की सी. एस. व्ही. बांड कंसलटेक कंपनी की ऑफिस में बीते दिनांक 15 अप्रैल को 252000 रूपये नगद दिये थे और अपनी पत्नी का आधार कार्ड की फोटोकॉपी दी। उसके बाद आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नि की जॉइनिंग लेटर आठ से दस दिन में मिल जाएगा। और कहा कि और भी लोग कंपनी में नौकरी करना चाहे तो कर सकते है।
इसके बाद पीडित ने बीते 13 मई को आरोपी सीएम वर्मा को फोन कर अपनी पत्नि की जॉइनिंग की बात पूछी तो आरोपी कहने लगा कि पहले तुम्हे एक लाख रुपए देने होंगे उसके बाद जॉइनिंग लेटर मिलेगा। जिस पर से पीड़ित ने उसके उसके फोन पे मोबाईल न. 7607698571 पर पहले 70 हजार रुपए उसके बाद, 20 हजार रूपए सहित दो बार में 90 हजार रुपए डाले। जब पीडित ने उससे जॉइनिंग लेटर की मांग की तो आरोपी उसे टालमटोली करने लगा। जिसके चलते पीडित ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने आरोपी सीएस वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
अभी और पीड़ित आएंगे सामने
यह कंपनी लगभग 4 माह से शिवपुरी में अपना काला कारनामा कर रही है। यह पहला मामला है जो अभी प्रकाश में आया है। अब पहला मामला प्रकाश में आने के बाद अब यह मामला परत दर परत खुलेगा और इस मामले में लाखों रुपए का घोटाला सामने आएगा।
कैसे करते है यह धोखाधडी
दरअसल यह कंपनी महिलाओं के सेनेट्री पैड पैक करने का काम करने का दावा करती है। इस कंपनी में महिलाओं को पार्ट टाईम काम करने के एवज में 30 हजार रुपए जमा करने होते है। जिसके एवज में कंपनी 8 हजार रुपए प्रतिमाह देती है। इसके साथ ही अगर आप 1 लाख रूपए बाली स्कीम लेते है तो इसमें आपको 24 हजार रूपए यह कंपनी प्रतिमाह देने का दाबा करती है। यह पैसे वह सिक्योरिटी के तौर पर लेने का दाबा कर रहे है। साथ ही आपको तीन माह इस कंपनी में ज्योइन के बाद काम करना होगा। और तीन माह पूरे होने के बाद आपकी स्क्योरिटी राशि भी लेप्स हो जाएगी। उसके बाद आपको हर माह पैसे देने का यह कंपनी दाबा करती है।
आपके ही पैसे आपको लौटा रही है यह कंपनी
इस कंपनी में ज्योनिंग के नाम पर 30 हजार रूपए सिक्योरिटी के तोर पर जमा करने होते है। इसी पैसे से आपको 8 हजार रूपए प्रतिमाह यानी 24 हजार रूपए यह कंपनी दे भी देती है तो भी इस कंपनी पर आपके 6 हजार रूपए बचते है। इस कंपनी में आपको जॉइनिंग के बाद तीन माह तो मिनीमम काम करना ही है और अगर तीन माह बाद आप काम छोडते हो तो फिर आपको आपकी सिक्योरिटी राशि भी बापस नहीं की जाएगी।
कई सफेदपोश भी है शामिल
यह धोखाधड़ी से जुड़ा मामला अपने जब खुलेगा तो इस घटनाक्रम में कई सफेदपोश समाने आएगे। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों को शहर के कई सफेदपोश नेताओं ने सरंक्षण दे रखा था। जिसके चलते इन नेताओं के संरक्षण में यह अपना धंधा जमाने में लगे थे और लोगों को ठग रहे थे। अब जब मामला परत दर परत खुलेगा तो शहर में कई नामचीन लोगों ने नाम इस मामले में आना तय है।