पोहरी के सी. एम. राइज स्कूल में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ समर कैंप का समापन

पोहरी। शिवपुरी जिले के सी. एम. राइज शासकीय मॉडल उ.मा.वि. पोहरी में चल रहे 13 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ जिसमें बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए अलग-अलग विधाओं की प्रस्तुतियां दी इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद पोहरी की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल वर्मा उपस्थित रही व कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने की इस समारोह में मंच संचालन श्याम बिहारी वर्मा सरल व अमरदीप श्रीवास्तव ने किया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना कर किया
गया। इसके बाद समर कैंप में हुई 13 दिवसीय स्पोकन इंग्लिश, योगा व म्यूजिक कक्षाओं की गतिविधियों का प्रतिवेदन बलराम ओझा (प्राथमिक प्रधानाध्यापक) के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
समारोह के दौरान छात्र छात्राओं ने समर कैंप में सीखे हुए योगासन जिनमें मयूरासन, धनुरासन, कमलासन, पद्मासन एवं वैदिक मंत्रोच्चारण इत्यादि की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। छात्र-छात्राओं ने हारमोनियम ढोलक के माध्यम से ईश वंदना व अन्य प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध व अचंभित कर दिया वहीं समारोह में छात्रों ने समर कैंप के अनुभवों को अंग्रेजी भाषा में बताया समारोह के अंत में आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रदर्शन विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने किया। समारोह में प्रमुख रूप से महेश कुमार स्वर्णकार (माध्यमिक प्रधानाध्यापक), राजेंद्र वर्मा, शंभू दयाल दोहरे, दुर्गेश राठोर, विशाल शर्मा, चंद्रेश शर्मा, नवल किशोर, दिलीप राठौर, रीता भदौरिया, नीरजा शर्मा, कृष्णा वर्मा एवं छात्र-छात्राएं व उनके पालक / अभिभावक उपस्थित रहे