पति हैदराबाद में नौकरी करता है, जेठ बिस्तर शेयर करने की कहता है,अकेले में गंदी हरकतें करता है

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र के पहाड़ाखुर्द की रहने वाली एक महिला बिलखती हुई एसपी ऑफिस पहुंची जहां महिला ने अपने जेठ पर जबरजस्ती शारिरिक संवंध बनाने के लिए दवाब डाले जाने की और मना करने पर मारपीट के आरोप लगाए है। महिला का ये भी आरोप है कि इसकी शिकायत उसने कई बार मायापुर थाने में दर्ज कराई है परंतु आज दिनांक तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है जिसके चलते मेरे जेठ के और भी हौसले बुलंद हो गए हैं और अब वह किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकता है इसी के चलते आज मैंने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने जेठ की शिकायत दर्ज कराई है।
पहाड़ा खुर्द की रहने वाली महिला ने बताया कि मेरा पति हैदराबाद में नौकरी करता है वह कभी कभार ही छुट्टी पर अपने गांव वापस आता है। इस बीच में और मेरे दो बच्चे घर पर अकेले रहते हैं। इसी के चलते मेरा जेठ मुझ पर गंदी नजर रखता है वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। वह कभी भी अकेला पाकर मुझे पकड़कर मेरे साथ छेड़छाड़ कर देता है। जब मैं इसका विरोध करती हूं तो मेरे साथ मारपीट कर देता है साथ ही मुझे मेरे घर से भगा कर जमीन को हथियाने की भी धमकी देता इसकी शिकायत मैंने मायापुर थाने में पहुंचकर तराई के प्रति पुलिस ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की है। इसी के चलते मैं अपने जेठ की शिकायत दर्ज कराने आज एसपी ऑफिस पहुची हूं।
मायापुर थाना प्रभारी पूनम सविता का कहना है कि महिला नितिन रोज पूर्व डायल हंड्रेड पर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने नहीं आई। पुलिस को महिला के गांव भेज कर उसकी समस्या के बारे में जानकर कार्यवाही की जाएगी।
