सिटी बस को लेकर ऑटो चालकों में विरोध शुरू: ऑटो रैली निकालकर किया विरोध,सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। जिला प्रशासन शिवपुरी में सिटी बस चलाने की तैयारी कर रहा है। परंतु इसी बीच इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी प्रारंभ हो गया है। इसे लेकर आज ऑटो यूनियन के बेनर तले ऑटो चालकों ने रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष बनवारी धाकरे ने बताया है कि ऑटो चालक चाहते हैं कि शहर में सिटी बसों का संचालन न किया जाए। अगर सिटी बसों का संचालन शुरू होगा तो शहर के एक हजार से ऑटो चालकों का व्यवसाय प्रभावित होगा। इस स्थिति में उन्हें दो जून की रोटी कमाना तक मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने बताया है कि ऑटो चालकों को अन्य शहरों की भांति परमिट भी आरटीओ शिवपुरी द्धारा न देकर मात्र 3 3 माह का परमिट भारी राशि बसूलकर दिया जाता है। जबकि अन्य नगरों में एक बर्ष का परमिट दिया जाता है।
Advertisement
