लुटेरे विभाग का नया कारनामा: 10 साल पहले कनेक्शन कटवाया ,अब थमा दिया दिया 4 लाख 82 हजार का बिल

शिवपुरी। उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर में बीते रोज एक परिवार ने शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पिताजी ने 10 साल पहले ट्यूबवेल कराने बिजली कनेक्शन लिया था। लेकिन पानी नहीं निकला। उसके बाद 2013 में बिजली कंपनी ने काट भी दिया। लेकिन 10 साल बाद बिजली कंपनी ने अब 4 लाख 82 हजार 20 रुपए का बिल जारी कर दिया, जिसे हम कहां से भरें।

पिताजी का निधन हो गया है और हम दोनों भाई इस बिल को लेकर कई बार बिजली कंपनी को शिकायत कर चुके। लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं, वह बिल माफ करने को तैयार नहीं। इस तरह की कई शिकायतें उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी द्वारा आयोजित किए गए उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर के दौरान अधिकारियों के समक्ष रखीं।

वहीं यह पहला मामला था जब बिजली कंपनी के इस शिविर में भोपाल से उपभोक्ता विद्युत निवारण के अध्यक्ष एके जाटव और 2 सदस्य संजय महलानी और आरके लड़ियां विशेष रूप से शामिल हुए। जिन्होंने उपभोक्ताओं के हर शिकायत के निवारण का आश्वासन इस शिविर के दौरान दिया। लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद उपभोक्ता अपनी शिकायत का समाधान ना होने की परेशानी व्यक्त करते नजर आए।उपभोक्ताओं की शिकायत -किसी को फोन पे से बिल जमा करने के बावजूद 17372 का बिल दिया तो किसी को नए कनेक्शन के नाम पर 46 हजार की मांग की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *