नींद का झौंका: कार अनियंत्रित होकर कई गुलाटें खा गई ,AIR BAG खुलने से सकुशल बचा

शिवपुरी। खबर जिले के आमोलपठा नरवर रोड से आ रही है। जहां आज एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड से उतर गई। रोड से उतरने के बाद में कार सड़क से 150 मीटर दूर कई बार पलटी और घिसटती हुई आखिरकार पलट गई। हालांकि गनीमत रही कि कार के एयर बैग खुल गई जिससे ड्राइवर की जान बच गई। हादसे के बाद घायल ड्राइवर को करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा अमोला थाना क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार को चकरामपुर का रहने वाला हुकुम कुशवाह चला रहा था। कार आमोलपठा-नरवर रोड से होते हुए आमोलपठा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कोंडर और थरखेड़ा गांव के बीच ड्राइवर को नींद का झोखा आ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इसके बाद कई पलटियां खाई। सड़क से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर घिसटती हुई चली गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *