नेपाल से नासिक खाली क्रेट लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग ,देखते ही देखते आग का गोला बन गया ट्रक,प्रायवेट टैंकर से बुझाया

कोलारस। खबर​ जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे से आ रही है। जहां एक क्रेटों से भरे ट्रक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया। इस मामले की सूचना ग्रामीण सक्रिय हुए। उन्होंने फायर विग्रेड को सूचना दी। जबतक फायर विग्रेड पहुंची तब तक ग्रामीणों ने प्रायवेट टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में ट्रक सहित 300 क्रेटे जलकर राख हो गया।

उत्तरप्रदेश के जिला बाराबंकी के रहने वाले ट्रक के ड्राइवर अविनाश वर्मा ने बताया कि वह अपनी ट्रक क्रमांक UP 41 BT 1746 में नेपाल से खाली केरेटों को भरकर नासिक जा रहा था। ट्रक में एक हजार केरेटें भरी हुई थी। गुरुवार दोपहर दिनारा थाना क्षेत्र के आरटीओ बेरियर को पार करते ही वह एक होटल पर चाय पीने रुका था।

इसके बाद वह नासिक की ओर बढ़ा लेकिन दिनारा कस्बे के पास डाक बंगला के पास उंसे ट्रक के ऊपर आग सुलगती हुई दिखाई दी। उसने ट्रक को रोककर देखा तो ट्रक में रखी खाली केरेटों में आग की लपटें उठने लगी थी, जिसे देख मौके पर भीड़ इक्कठा हो गई।

इसी दौरान वहां से एक पानी का टैंकर गुजर रहा था, जिसने तत्काल मदद करते हुए ट्रक में भरी केरेटों में भड़की आग को बुझाने में मदद की। ट्रक ड्राईवर अविनाश वर्मा ने कहा- गनीमत रही कि पानी के टैंकर वाले ने समय पर मदद कर दी, नहीं तो लाखों का नुकसान उठाना पड़ता। आग किन कारणों भी लगी यह कारण अज्ञात बना हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *