साडू के बेटे की शादी में सम्मिलित होकर लौट रहे कोटवार की सडक हादसे में मौत

पिछोर। खबर जिले के खोड चौकी अंतर्गत से आ रही है जहॉं एक डीजे वाहन ने वाइक सवार को रोद दिया जिसमे वाइक पर सवार होकर जो रहे 50 वर्षिय गावं के कोटवार की मोके पर मौत हो गई इस हादसे में एक बच्चा समेत दो लोग और भी घायल है
खोड़ चौकी क्षेत्र के गणेशखेड़ा गांव के रहने वाले जहार सिंह परिहार पुत्र नारायण परिहार 50 गणेश खेड़ा गांव के कोटवार थे। उमरी कला के रहने वाले रामजी लाल परिहार ने बताया कि बुधवार रात दो बाइकों से हम बरेला के रहने वाले दूसरे फूफा के लड़के की बारात में शामिल होने के लिए मामोनी कला जा रहे थे।
मेरे फूफा जहार सिंह परिहार के साथ अर्जुन परिहार 32 और मेरा बेटा रामजी लाल परिहार 10 भी बाइक पर सवार थे। यह हादसा दरगवां और बरेला के बीच में हुआ, जहां सामने से आ रहे एक अज्ञात डीजे वाहन ने फूफा जहार सिंह परिहार की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद डीजे वाहन भी मौके से फरार हो गया था।
हादसे में मेरे फूफा जहार सिंह, अर्जुन परिहार और राजा परिहार घायल हो गए थे। सभी घायलों को तत्काल शिवपुरी के जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था, जहां मेरे फूफा जहार सिंह परिहार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
