ससुराल में घर जमाई बन कर रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:परिजनों का आरोप-शराब में जहर मिलाकर पिलाई

खनियाधाना। खबर जिले के खनियाधाना क्षेत्र से आ रही है। जहॉ संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने शराब में जहर पिलाकर मारने के आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार खनियाधाना थाना क्षेत्र के बसाहट गांव का रहने वाला 33 साल का राकेश जाटव छह महीने से अपनी ससुराल धरमपुरा में अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल में घर जमाई बन कर रहे रहा था। इससे पहले मृतक की पत्नी छह महीने पहले ससुराल में झगड़ा कर अपने मायके चली आई थी।

उसके बाद से ही मृतक राकेश जाटव अपने हिस्से की जमीन को बटाई पर रखकर अपने ससुराल में जा कर रहने लाग था। जहां राकेश पुरा गांव के एक ईट भट्टे पर मजदूरी भी करने लगा था राकेश की शादी दस साल पहले हुई थी राकेश के एक बच्चा भी है।

राकेश के साले दीपक जाटव ने बताया कि उसके जीजा बुधवार की दोपहर ईट भट्टे से शराब पीकर आए थे। इसके बाद राकेश की तबीयत बिगड़ने लगी थी राकेश को उपचार के लिए खनियाधाना के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां से उसकी बिगड़ती तबीयत को देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था बुधवार रात राकेश ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बसाहट गांव के रहने बाले मृतक राकेश जाटव के भाई बाबूलाल जाटव ने बताया कि उसका भाई आए दिन शराब पीता था। लेकिन उसकी कभी भी तबीयत नहीं बिगड़ी। राकेश पुरा गांव के जिस ईट भट्टे पर काम करता था उसी ईट भट्टे के संचालक देवेंद्र जाटव ने उसे शराब में जहर मिलाकर पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने राकेश जाटव की मौत के बाद राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच के लिए मामला खनियाधाना पुलिस थाने पहुंचा दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *