चुनावी रंजिश: हारे हुए प्रत्याशी ने सरपंच पति की कार में लगा दी आग,कार में अपने साथियों के साथ बैठा था,देखें VIDEO

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भंवरहार पंचायत से आ रही है। जहां आज एक सरपंच पति की कार में एक हारे हुए प्रत्याशी ने आग लगा दी। यह घटना उस समय की है जब सरपंच पति अपने साथियों के साथ कार में बैठा हुआ था। यह घटना चुनाव में हारने की टीस के चलते रंजिशन फूंकी गई है।​ जिसके चलते कार धुंधु कर जल गई। हालांकि ग्रामीणों के मदद से जैसे तैसे कार में भड़की आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जलकर खाख हो चुकी थी। सरपंच पति ने इसकी शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पिछोर अनुविभाग के भंवरहार पंचायत के रहने वाले पुष्पेंद्र यादव ने बताया इस बार के पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी सुनंदा यादव सरपंच के पद पर खड़ी हुई थी वहीं गांव के रहने वाले शेष कुमार यादव की पत्नी भी सरपंच पद पर चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव शेष कुमार यादव की पत्नी हार गई थी। इसी बात को लेकर शेष कुमार यादव रंजिश रखने लगा था।

सरपंच पति पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम में अपने गांव में अपने घर के पास मेरी अर्टिका कार क्रमांक MP09WG3432 में बैठा हुआ था मेरे साथ अजीत यादव और छोटू यादव भी बैठे हुए थे। इसी दौरान शेष कुमार यादव अपनी बाइक से आया और रास्ते मे गाड़ी खड़ी करने को लेकर गालियां बकने लगा जब उसे रोकना चाहा तो शेष कुमार और भड़क गया शेष कुमार ने पहले एक पत्थर मार कर कार का शीशा तोड़ दिया। शेष कुमार की बाइक पर डीजल से भरी हुई कट्टी टंगी हुई थी।

जिसे निकालकर शेष कुमार ने मेरी गाड़ी पर उड़ेल दिया और माचिस से आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। हम तीनों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। आगजनी की इस घटना में मुझे 12 लाख का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत पिछोर थाना में दर्ज कराई है। पिछोर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *