शादी में शामिल होकर लौट रहे थे देवर और भाभी,तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया,भाभी की मौत,देवर गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के कोटा भगौरा गांव के पास से आ रही है। जहां आज एक तेज रफ्तार कार ने शादी में शामिल होकर लौट रहे देवर और भाभी को रौंद दिया। जिससे भाभी की मौत हो गई और देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भाभी की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। घायल देवर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार दिलीप आदिवासी पुत्र मुरारी आदिवासी उम्र 22 साल निवासी नोहरी कलां ने कल रात में अपनी भाभी सुशीला आदिवासी के साथ आमोला थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। मंगलवार की देर रात मै और मेरी भाभी लौट रहे थे। इसी दौरान कोटा-भगोरा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने मेरी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हम दोनों गिर पड़े थे। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से हमें अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने मेरी भाभी को मृत घोषित कर दिया। देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।