बजरंग दल ने किया 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ कांग्रेसियों की सद्बुद्धि के लिए भगवान बजरंगबली का किया आव्हान

शिवपुरी। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद पलांडे ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश का महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व देशभक्त संगठन की तुलना किए पीएफआई जैसे देशद्रोही आतंकी संगठन से करना बहुत ही अपमान जनक है जिसको लेकर हिंदू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखायेगा।
उन्होनें कहा कि इन सारे नेताओं को क्या नही दिखता कि बजरंग दल देशभर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर व धर्मरक्षा के साथ धर्मांतरण और लवजिहाद को रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्यों में लगा हुआ है। इसके बिरोध में देशभर मे़ बजरंग दल ने हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया। प्रखंड खनियाधाना में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर समाज के साथ शाम 7 बजे गोविंद बिहारी मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस सहित अन्य सब नेताओ जो देशद्रोही संगठनों के अनुआई बनकर देशभक्त संगठन का बिरोध कर रहे है।
उनकी सद्बुद्धि के लिए भगवान बजरंगबली से प्रार्थना की। जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री सुनील पुरोहित , प्रखंड संयोजक ऋषभ सोनी ,प्रखंड अध्यक्ष भानु चौबे , नगर संयोजक सुमित शर्मा , प्रखंड सह मंत्री शौर्य पुस्पत, नगर सेवा प्रमुख कमल परिहार, मनोज परिहार, देव लटूरिया, आशीष शर्मा , लकी शर्मा , ध्रुव पांडे , अमित शर्मा, सहित अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।