BREAKING NEWS : करैरा थाना प्रभारी बने सुरेश शर्मा, TI सुनील खेमरिया को बदरवास की कमान

शिवपुरी। अभी अभी खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने अपने विभाग की सर्जरी करते हुए बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को करैरा थाना प्रभारी की कमान सौंपी है। इसके साथ ही बीते लंबे समय से लाईन में अटैच टीआई सुनील खेमरिया को बदरवास थाने की कमान सौंपी है।
इसके साथ ही करैरा थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान को सायवर सेल का प्रभारी बनाया गया है।
Advertisement